छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

Ruchi Tiwari
Mar 24, 2024

चित्रकोट वाटरफॉल

बस्तर जिले के जगदलपुर से 38 KM दूर चित्रकोट वाटरफॉल बेहद खूबसूरत है. ये झरना इंद्रावती नदी पर स्थित है, जो घोड़े के नाल के आकार का है.

मैनपाट

सरगुजा जिले के मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है, जहां की सुंदरता सबका मन मोह लेती है. ये पहाड़ और घने जंगलो से घिरा हुआ है.

चिरमिरी

छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन के नाम से मशहूर चिरमिरी बेहद ही खूबसूरत है. यहां के पहाड़ों, झरनों और नदियों के नजारों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

राम झरना

रायगढ़ जिला स्थित राम झरना गर्मियों की छट्टियां बीताने के लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां की हरियाली और शांत वातावरण सबका मन मोह लेते हैं.

भोरमदेव

कवर्धा जिले से 16 KM दूर भोरमदेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है.

मडकू द्वीप

बिलासपुर जिले में मूक नदी शिवनाथ के पास स्थित मडकू द्वीप बेहद खूबसूरत है.

गंगरेल बांध

धमतरी जिले में महानदी स्थित गंगरेल बांध को मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है.

कोटमसर गुफा

जगदलपुर के पास कांगेर घाटी नेशनल पार्क में कोटमसर गुफा है.

जंगल सफारी

रायपुर स्थित जंगल सफारी एशिया में एक मात्र मानव निर्मित जंगल सफारी है.

VIEW ALL

Read Next Story