हरे- भरे जंगलों और इस शिला के लिए जाना जाता है कोंडागांव
Abhinaw Tripathi
Jul 13, 2024
Chhattisgarh Tourist Place
छत्तीसगढ़ का कोंडागांव जिला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां के जंगल झरने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आइए जानते हैं इस जिले की खूबसूरती के बारे में.
प्राचीन नाम
कोण्डागांव का प्राचीन नाम कांदानार था. ये जिला अपनी खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा फेमस है.
दुनिया भर में मशहूर
इस जिले के बेलमेटल शिल्प, लौह शिल्प, लोक कला चित्र, कस्तल, बांस, कौड़ी शिल्प और बुनकर शिल्प दुनिया भर में मशहूर है.
कई प्लेस
हरे-भरे जंगलों से घिरे इस छोटे से जिले में कई पर्यटन स्थल हैं. जिले में स्थित बंधा तालाब और गार्डन काफी फेमस हैं.
जटायु शिला
इसके अलावा यहां पर केशकाल घाटी, कोसारटेडा बांध, जटायु शिला देखने के लिए दूर- दूर से लोग यहां पर आते हैं.
धार्मिक स्थल
साथ ही साथ गोबरहीन शिव मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, मां लिंगेश्वरी देवी मंदिर और कोपाबेडा शिवमंदिर श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचते हैं.
राजधानी से दूर
यह जिला राजधानी रायपुर से करीब 230 किलोमीटर दूर हरे-भरे जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा हुआ है.
दंडकारण्य का हिस्सा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पता चलता है कि ये जिला दंडकारण्य का हिस्सा है.
केशकाल घाटी
यहां की केशकाल घाटी का लुत्फ उठाने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं.