वॉटरफॉल का गढ़ है मनेंद्रगढ़; इसके आगे फेल हैं सारे हिल स्टेशन!

Abhinaw Tripathi
Jul 15, 2024

Manendragarh Famous Places

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे प्लेस हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं मनेंद्रगढ़ के उन वॅाटर फॅाल के बारे में जिसे देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं. आप यहां वॅाटर फॅाल के साथ- साथ पहाड़ों का मजा भी ले सकते हैं.

रमदहा जलप्रपात

रमदहा जलप्रपात यह जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से कठौतिया चुटकी जाने वाले इलाके में है.

बनास नदी

यह प्रपात बनास नदी से तैयार हुआ है. चारो ओर पहाड़ और जंगल इस प्रपात की खूबसूरती को बढ़ता है.

60 फीट ऊंचाई

यहां नदी का पानी लगभग 60 फीट ऊंचाई से गिरता है और पर्यटकों को मदमस्त कर देता है.

बिहारपुर जलप्रपात

बिहारपुर जलप्रपात मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित है.

दूरी

यह बिहारपुर गांव से 2 किलोमीटर अंदर जाने पर मिलता है.

हसदेव नदी

यहां हसदेव नदी का पानी करीब 20 फीट ऊंचाई से गिरता है. ऊंचाई से पानी का फ्लो होने की वजह से यह जल प्रपात की तरह दिखता है.

अमृत धारा जलप्रपात

अमृत धारा जलप्रपात मनेंद्रगढ़ से 18 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से आठ किलोमीटर अंदर जंगल की ओर जाने पर इस अमृतधारा के दर्शन होते हैं.

100 फीट ऊंचाई

करीब 100 फीट ऊंचाई से यह जलप्रपात गिरता है.यही वजह है कि इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story