अंधेरों में भी व्हाइट दिखता है छत्तीसगढ़ का ये वॉटरफॉल, यहां लें गर्मियों का मजा
Abhinaw Tripathi
May 31, 2024
Chhattisgarh tourist places
देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से परेशान होकर लोग ठंडी जगहों की तलाश कर रहे हैं, अगर आपका भी इरादा घूमने का है तो आप छत्तीसगढ़ के चित्रकोट जलप्रपात का मजा उठा सकते हैं. जानिए क्यों खास है ये जल प्रपात.
छत्तीसगढ़ टूरिस्ट प्लेस
छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कई जगहें फेमस है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक खूबसूरत वाटरफॉल के बारे में
भारत का नियाग्र
इस वाटरफॉल को भारत का नियाग्र भी कहा जाता है.
चित्रकोट जलप्रपात
इस जलप्रपात का नाम है, चित्रकोट जलप्रपात छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित है.
सबसे चौड़ा झरना
इस झरने को भारत के सबसे चौड़े झरनों में से एक माना जाता है.
झरने की चौड़ाई
बारिश के मौसम में इसकी चौड़ाई 150 मीटर हो जाती है.
इसकी ऊंचाई
चित्रकोट जलप्रपात की ऊंचाई करीब 90 फिट है.
इंद्रावती नदी
यह वॉटरफॉल इंद्रावती नदी तट पर स्थित एक सुंदर वॉटरफॉल है.
सफेद झरना
गर्मियों की चांदनी रात में ये झरना बिल्कुल सफेद दिखाई देता है.