1 जून की शुरुआत के साथ ही कई नए नियम लागू हो गए हैं और कई पुराने नियम बदल गए हैं.
आइए जानते हैं 1 जून से कौन से नियम बदल गए हैं?
LPG की कीमत में कमी
देश की तेल कंपनियों ने LPG गैस की कीमतों में कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपये की कटौती की गई है.
बदलावों के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये और मुंबई में 69.50 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं भोपाल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1704 रुपये हो गई है.
Aadhaar Card फ्री अपडेट
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार अगर आपने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो आप 14 जून तक इसे मुफ्त में करा सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
1 जून से निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे. अब तक ये टेस्ट केवल आरटीओ द्वारा जारी सरकारी केंद्रों में ही आयोजित किए जाते थे.
अब निजी संस्थानों में लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों को भी ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना होगा और उन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा.
SBI क्रेडिट कार्ड
1 जून से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदल गए हैं. बता दें कि कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट लागू नहीं होंगे.