छत्तीसगढ़ में बारिश बनी मुसीबत; इन जिलों में येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी
Abhinaw Tripathi
Jul 28, 2024
Today Weather Update
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है. कहीं- कहीं पर जलभराव की भी समस्या सामने आ चुकी है. विभाग ने आज इन जिलों मे बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
विभाग के मुताबिक जशपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में येलो अलर्ट है.
इसके अलावा धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, बस्तर व कोंडागांव में अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, सुकमा,कांकेर, बीजापुर व नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में गरज- चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो बलौदाबाजार, कोरबा, धमतरी सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई थी.
बलौदाबाजार की बात करें तो यहां पर बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों का अधिकारियों ने जायजा लिया.
आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा. ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा.