मानसून में स्वर्ग जैसा हो जाता है चित्रकूट! आसपास के इलाके की खूबसूरती ऐसी कि नहीं हटेंगी नजरें
Ranjana Kahar
Jul 08, 2024
चित्रकूट में धार्मिक और पौराणिक महत्व के कई स्थान हैं. यहां आपको कई खूबसूरत चीजें देखने को मिलेंगी.
प्राकृतिक नजारे
वैसे तो चित्रकूट में आपको हर मौसम में खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे, लेकिन मानसून के दौरान इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है.
चित्रकूट के आसपास आपको खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी. आज हम आपको इन्हीं जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
प्रमोद वन
चित्रकूट में प्रमोद वन बहुत खूबसूरत जगह है, यहां आपको अर्जुन के पेड़ देखने को मिलेंगे.
शबरी प्रपात
शबरी जलप्रपात भी बारिश में बहुत खूबसूरत हो जाता है. कहा जाता है कि यहीं राक्षस विराट का वध हुआ था. जब भगवान श्री राम ने इस राक्षस का वध किया तो इस तालाब ने उसे मुक्त कर दिया था.
धारकुंडी आश्रम
चित्रकूट धाम में यही वो जगह है जहां झरना गिरता है. लोग इस झरने के नीचे स्नान करते हैं. यह बहुत लोकप्रिय जगह है.
सती अनुसुइया उदगम
सती अनसूया उद्गम को चित्रकूट की मंदाकिनी नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. अगर आप चित्रकूट गए हैं तो आपको यहां भी जरूर जाना चाहिए.
गुप्त गोदावरी
चित्रकूट में गुप्त गोदावरी भी बेहद खूूसूरत है. बारिश के मौसम में यह स्थान पर्यटकों के लिए खास हो जाता है. यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है.