रंगपंचमी पर लव-कुश के जन्मस्थल पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव

Ruchi Tiwari
Mar 30, 2024

करीला पहुंचे CM मोहन यादव

रंगपंचमी के मौके पर CM मोहन यादव अशोकनगर जिले के करीला पहुंचे.

जानकी मंदिर में की पूजा

CM मोहन यादव ने करीला स्थित माता जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

रंग पंचमी पर लगता है मेला

रंग पंचमी पर हर साल करीला में मेला लगता है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

लव-कुश की जन्मस्थली

कराली को लव-कुश का जन्मस्थल माना जाता है.

रंग पंचमी पर नृत्य की परंपरा

कराली में मन्नत पूरी होने पर रंगपंचमी के दिन राई नृत्य कराने की मान्यता है.

माना जाता है कि लव-कुश के जन्म पर भी यहां आकर अप्सराओं ने नृत्य किया था.

यहां दूर-दूर और अन्य प्रदेशों से नृत्यांगनाएं आती हैं, जिन्हें राई कहकर संबोधित किया जाता है.

मेले में यहां पारंपरिक वाद्य यंत्र भी बजाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story