Madhya Pradesh Famous street market

आधी कीमत पर खरीदारी का मजा! मध्य प्रदेश के मशहूर बाजार जो बचाएंगे आपका पैसा

Abhay Pandey
Mar 31, 2024

MP Famous Street Market

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में कुछ ऐसे बाजार हैं. जहां खाने-पीने की चीजों से लेकर शैक्षणिक सामग्री जैसे किताबें आदि सभी चीजें सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती हैं.

MP Cheap Street Market

तो चलिए हम आपको राज्य के कुछ मशहूर मार्केट के बारे में बताते हैं, जो शॉपिंग के लिए मशहूर हैं.

भोपाल का चौक बाजार

भोपाल में स्थित चौक बाजार उन लोगों के लिए खास है जो अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकले हैं. यहां महिलाएं मखमली पर्स, हस्तनिर्मित पर्स, कढ़ाई वाली वस्तुएं और कपड़े, साड़ी, पारंपरिक और रंगीन आभूषण आदि खरीद सकती हैं.

इंदौर का राजवाड़ा बाजार

इंदौर के राजवाड़ा को इंदौर का शॉपिंग हब कहा जा सकता है. खाने-पीने के साथ-साथ यहां दैनिक उपयोग की वस्तुओं की अच्छी खरीदारी भी की जा सकती है. साथ ही कपड़े और आभूषणों के मामले में भी यह राज्य के सबसे सस्ते बाजारों में गिना जाता है.

भोपाल का न्यू मार्केट

भोपाल में स्थित न्यू मार्केट शहर में खरीदारी के लिए एक और फेमस जगह है. यह कपड़े, बटुए और कई अन्य चीजों के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही यहां का खाना भी बहुत स्वादिष्ट होता है.

खजूरी बाज़ार, इंदौर

खजूरी बाज़ार इंदौर में राजवाड़ा के पीछे स्थित है. आपको बता दें कि यह शैक्षणिक वस्तुओं का मुख्य बाजार है. खास बात यह है कि यहां सभी विषयों से जुड़ी किताबें मूल कीमत से 40% से 50% कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं.

भोपाल का बिट्टन मार्केट

भोपाल के अरेरा कॉलोनी के पास स्थित बिट्टन मार्केट एक बेहतरीन जगह है. यहां आप हैंडलूम, बैग और फुटवियर की शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story