नौजवानों में जान डाल देंगे दलाई लामा के ये विचार, जानें

Abhinaw Tripathi
Jul 05, 2024

Dalai Lama Thoughts

अक्सर देखा जाता है कि लोग मुसीबतों का सामना करने में घबराते हैं. अगर आपके सामने भी मुसीबते आ जाएं तो आप दलाई लामा के इन विचारों को अपना सकते हैं.

कभी-कभी कुछ कह कर लोग अपनी एक प्रभावशाली छाप बना देते हैं. आप चुप रहकर भी अपनी एक प्रभावशाली छाप छोड़ सकते हैं.

सच्चा हीरो वही है जो अपने क्रोध को जीत लेता है.

तुम्हारा उदेश्य किसी दूसरे से अच्छा होना नहीं बल्कि जैसे तुम पहले थे उससे अच्छा होना, होना चाहिए.

हम धर्म और ध्यान के बिना रह सकते हैं, लेकिन हम मानव स्नेह के बिना जीवित नहीं रह सकते.

नींद सबसे अच्छा चिंतन है.

दूसरों की मदद कर सकते हैं तो करें, ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम उन्हें नुकसान मत पहुंचाएं.

अपनी सफलता को जज करो की इसे पाने के लिए तुमने क्या खो दिया.

जब तक संभव हो सके दयावान रहें. यह हमेशा संभव है.

VIEW ALL

Read Next Story