बिलासपुर से 25 किमी दूर यहां गिरा था माता सती का दाहिना कंधा, ऐसे पहुंचें मंदिर

Ranjana Kahar
Jul 05, 2024

रतनपुर

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रतनपुर शहर मां महामाया देवी की पवित्र पौराणिक नगरी है.

गौरवशाली इतिहास

रतनपुर शहर का इतिहास प्राचीन एवं गौरवशाली है. आदिशक्ति मां महामाया मंदिर का मंडप नागर शैली में बना है.

मां महामाया की प्रतिमा

गर्भगृह में आदिशक्ति मां महामाया की साढ़े तीन फीट ऊंची भव्य पाषाण प्रतिमा स्थापित है.

माता सती का दाहिना कंधा

मान्यता है कि जब भगवान शिव देवी सती के मृत शरीर को लेकर ब्रह्मांड में तांडव कर रहे थे, तब देवी का दाहिना कंधा यहां महामाया मंदिर में गिरा था.

तीन रुपों में देती हैं दर्शन

रतनपुर में विराजमान देवी महामाया यहां महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं.

भैरव बाबा

माता महामाया के दर्शन के लिए रतनपुर आने वाले भक्त सबसे पहले महामाया मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करते हैं.

मनोकामना

मान्यता है कि माता रानी से जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना करता है, वह अवश्य पूरी होती है. इसलिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.

ऐसे पहुंचें मंदिर

यह मंदिर बिलासपुर शहर से 25 किलोमीटर दूर है. बिलासपुर स्टेशन से रतनपुर तक हर घंटे बस सेवा उपलब्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story