अब ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं, छत्तीसगढ़ में ही यहां मिलेगा पूरा मजा
Abhay Pandey
Jul 27, 2024
पहाड़ों की पुकार
कौन नहीं चाहता कि वो प्रकृति की गोद में खो जाए और पहाड़ों की बुलंदियों को छुए? ट्रैकिंग का रोमांच हर किसी को अपनी ओर खींचता है, लेकिन महंगे पहाड़ी स्टेशनों की वजह से कई बार यह सपना अधूरा रह जाता है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
छत्तीसगढ़ का अनमोल रत्न
क्या आप जानते हैं कि आपको उत्तराखंड या हिमाचल जाने की जरूरत नहीं है? छत्तीसगढ़ में ही आपको ट्रैकिंग का भरपूर मजा मिल सकता है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
दलहा पहाड़
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चापा में स्थित दलहा पहाड़ ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक स्वर्ग है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
750 मीटर ऊंचा है
यह पर्वत 750 मीटर ऊंचा है और दलहा पर्वत को देखने तथा तालाब का पानी पीने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
कम बजट में एडवेंचर्स
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चापा में आप कम पैसे खर्च कर भी सारे एडवेंचर्स का आनंद ले सकते हैं.
(Photo credit: AI for Visual representation)
ट्रैकिंग स्पॉट दलहा पहाड़
ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों से घिरा हुआ 'दलहा पहाड़' आपका ट्रैकिंग स्पॉट है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
चोटी पर है बजरंगबली की मूर्ति
दलहा की चोटी पर संकट मोचन हनुमान की मूर्ति भी है, जो एक आकर्षक प्रतिमा है.
(Photo credit: AI for Visual representation)