दंतेवाड़ा का नाम कैसे पड़ा, KBC में पूछा गया सवाल

Arpit Pandey
Sep 03, 2024

दंतेवाड़ा जिला

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है, जो बस्तर संभाग में आता है.

आदिवासी बहुल

छत्तीसगढ़ राज्य का दंतेवाड़ा जिला आदिवासी बहुल माना जाता है.

केबीसी में सवाल

दंतेवाड़ा के नाम को लेकर केबीसी में सवाल पूछा गया था.

दंतेवाड़ा नाम

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का नाम स्थानीय देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर पड़ा है.

इतिहास

मान्यता है कि यहां देवी सती के दांत यहां गिरे थे, जिससे नाम दंतेवाड़ा पड़ा.

दंतेश्वरी मंदिर

दंतेवाड़ा जिले में माता दंतेश्वरी का एक प्रसिद्ध मंदिर बना है, जहां भक्तों की भीड़ जुटती है.

52 शक्ति पीठ

दंतेवाड़ा का दंतेश्वरी मंदिर मां के 52 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है.

कब बना जिला

1998 में बस्तर जिले से अलग करके दंतेवाड़ा को एक नया जिला बनाया गया था.

नदियां

छत्तीसगड़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती, गोदावरी, और शभरी नदियां बहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story