नेहरू जैकेट के लिए जाना जाता है मध्य प्रदेश का शहर, पीएम मोदी भी मुरीद

Mahendra Bhargava
Sep 04, 2024

ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अडानी ग्रुप ने बदरवास में 500 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है.

मध्यप्रदेश के शिवपूरी जिले में मौजूद बदरवास जैकेट के लिए मशहूर है. यहां बेहतरीन किस्म की जैकेट बनती हैं.

अडानी ग्रुप बदरवास में जैकेट फैक्ट्री खोलने जा रहा है. जमीन चुनने के साथ फाइल मंजूरी के लिए भोपाल भेजी है.

इन जैकेट का दाम कम होने के साथ क्वालिटी में भी बेस्ट है. पीएम मोदी और सीएम माहन यादव भी इसे पहन चुके हैं.

बदरवास की जैकेट की कीमत 80 से 300 रुपए के बीच होती है और हर दिन 8000 से ज्यादा जैकेट बनती हैं.

जैकेट निर्माण में 70% महिलाएं शामिल हैं. अब अडानी ग्रुप 1500 महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग दे रहा है.

2002 में रमेशचंद्र अग्रवाल ने 7 लाख का लोन लेकर जैकेट कारोबार शुरू किया. आज टर्नओवर करोड़ों में है.

विदेशों में जैकेट की डिमांड को पूरा करने कि लिए अग्रवाल ने सरकार से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के केंद्र की मांग की.

फैक्ट्री खुलने के बाद जैकेट कारोबार से 4000 से सीधा 8000 लोग जुडेंगे. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story