धनतेरस पर कर लें ये बेल के आसान उपाय! पूरी हो सकती है मनोकामना
Abhinaw Tripathi
Oct 27, 2024
Bel Patra Plant Benefits
धनतेरस पर काफी संख्या में लोग खरीददारी करते हैं. माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं, एस्ट्रोलॅाजर रुचिका अरोड़ा के मुताबिक हम आपको बताने जा रहे हैं बेल के उपाय के बारे में, इस पौधे को लगाने से घर में बरकत हो सकती है.
बेल पत्र
धनतेरस के दिन एक बेल पत्र घर पर लगाएं. यह पौधा भोलेनाथ को काफी प्रिय होता है.
अक्षत छिड़कें
बेलपत्र का पौधा लगाकर वहां पर जल चढ़ाएं और अक्षत छिड़कें ऐसा करने से महादेव की कृपा हो सकती है.
पॅाजिटिव एनर्जी
बेलपत्र के पौधे को लेकर कहा जाता है कि यह पौधा लगाने के घर में पॅाजिटिव एनर्जी आ सकती है.
उन्नति
अगर आपके घर में किसी बात को लेकर क्लेश कलह चल रही है तो बेल पत्र का पौधा घर पर लगाएं. इससे काफी ज्यादा उन्नति हो सकती है.
लाल धागा
बेलपत्र का पौधा लगाने के बाद इसमें लाल धागा बांध दें. इसे बांधने से कई कष्टों से मुक्ति मिल सकती है.
तीन पत्तियों
बेलपत्र का पौधा लगाते समय ध्यान दें कि तीन पत्तियों वाला पौधा लगाएं, ये काफी ज्यादा शुभ होगा और घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है.
दिशा
बेल पत्र का पौधा लगाते समय दिशा का जरुर ध्यान दें. इसे उत्तर-दक्षिण दिशा में लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.