ये है MP का ही नहीं बल्कि सेंटर इंडिया का सबसे बड़ा मॉल

Mahendra Bhargava
Oct 28, 2024

इंदौर में स्थित फीनिक्स सिटाडेल मॉल को शुरु हुए करीब दो साल हो गए हैं.

कंपनी का दावा है कि यह मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे मध्य भारत का भी सबसे बड़ा मॉल है.

फीनिक्स सिटाडेल मॉल बहुत बड़ा है और यह पूरे 19 एकड़ में फैला हुआ है.

10 लाख वर्ग फुट एरिया में अकेले इसकी मुख्य इमारत का निर्माण किया गया है.

800 करोड़ की लागत से बने इस मॉडल में बिजनेस के लिए कुल 300 दुकानें बनाई गई हैं.

अब इस मॉल को देखने के लिए इंदौर ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भी लोग आते हैं.

मॉडल का डिजाइन इंटीरियर और एक्स्टीरियर देखने बहुत ही खूबसूरत नजर आता है.

मॉल में आप हर किसी नेशनल या इंटरनेशनल ब्रांड का कलेक्शन खरीद सकते हैं.

मॉल में शॉपिंग के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल कूद, गेम जोन, मूवी और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story