धनतेरस पर बन रहें ये योग; जानें खरीददारी का शुभ मुहूर्त
Abhinaw Tripathi
Oct 28, 2024
Dhanteras 2024
कल यानि की 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार है, धनतेरस के मौके पर लोग जमकर खरीददारी करते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं रुचिका अरोड़ा के मुताबिक धनतेरस पर ये शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं.
धनतेरस
धनतेरस 2024 पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है, जो सुबह में 6:31 बजे से शुरू है और सुबह 10:31 बजे तक रहेगा.
शुभ मुहूर्त
यह खरीदारी के लिए बेहद शुभ मुहूर्त माना जाता है, ऐसे में आप इस मुहूर्त पर खरीददारी कर सकते हैं.
इंद्र योग
इसके अलावा धनतेरस पर सुबह 7:48 बजे तक इंद्र योग है, उसके बाद वैधृति योग बन रहा है.
उत्तराफाल्गुनी
उस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शाम को 6:34 बजे तक है, उसके बाद से हस्त नक्षत्र होगा.
शुभ मुहूर्त
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6:31 बजे से शुरू होकर रात 8:31 बजे तक हो सकता है.
लग्न का मुहूर्त
वृषभ लग्न का मुहूर्त शाम 06:13 से रात्रि 08:27 बजे तक, और शाम 07:46 बजे से रात्रि 09:10 बजे तक हो सकता है.
अभिजीत मुहूर्त
इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.48 बजे से 12:32 बजे तक और चर (सामान्य) सुबह 09:18 से सुबह 10.41 हो सकता है.
लाभ (उन्नति)
लाभ (उन्नति) सुबह 10.41 से लेकर दोपहर 12.05 बजे तक हो सकता है, इसके अलावा अमृत (सर्वोत्तम) दोपहर 12.05 दोपहर 01.28
लाभ उन्नति रात 7.15 से लेकर रात 08.51 बजे तक है.