धनतेरस पर किन चीजों की करें खरीदारी, जानें इतिहास और धार्मिक मान्यताएं

Harsh Katare
Oct 29, 2024

धनतेरस का त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है, धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन ही मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुईं थी, इस दिन उनकी पूजा करने से कृपा बनी रहती है.

धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर किसी भी वस्तु की खरीदारी करने से धन में कई गुना अधिक वृद्धि होती है.

पहले लोग धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदते थे लेकिन अब इलेक्ट्रिक सामान, घर, नए कपड़े सहित अन्य सामान खरीदते हैं.

क्या खरीदें

धनतेरस के दिन सोना, चांदी और नए बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि ऐसा करने से सौभाग्य बढ़ता है.

मान्यता है कि जब धन्वंतरि प्रकट हुए थे तब उनके हाथ में कलश था, इसलिए धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है.

इस दिन पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना गया है, धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इसके अलावा इस दिन झाड़ू, धनिया, नमक खरीदना भी बेहद ही शुभ माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story