MP के इस जिले में था डायनासोरों का अड्डा!

माना जाता है कि धरती से लुप्त हो चुके डायनासोर हजारों साल पहले मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी में अच्छी संख्या थे.

इसके प्रमाण आज भी धार जिले में मिलते हैं.

धार जिला स्थित डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान बाग में आज भी डायनासोर के दुर्लभ जीवाश्म मौजूद हैं.

89.740 हेक्टेयर में फैले इस राष्ट्रीय उद्यान बाग में 6.5 करोड वर्ष पुराने डायनासोर के जीवाश्म (अंडे) रखे हुए हैं.

साल 2011 में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान बाग के रूप में अधिसूचित किया गया है.

यहां डायनासोर के करीब 256 अंडे मिल मौजूद हैं.

यहां कैसे पहुंचे

यहां पहुंचने के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. ये धार जिले के जोबट-कुक्षी मार्ग पर स्थित है.

हवाई सफर के जरिए यहां पहुंचने के लिए आपको इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना होगा. वहां से सड़क मार्ग के जरिए आप यहां पहुंच सकते हैं.

नजदीकी रेलवे स्टेशन इंदौर या धार है. उसके बाद आपको सड़क मार्ग के जरिए पहुंचना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story