MP में लगता है गधों का मेला

मध्य प्रदेश में हर साल गधों का मेला लगता है.

ये मेला सतना जिले के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर लगता है.

दिवाली के दूसरे दिन ये मेला शुरू होता है और दो दिन तक चलता है.

इस खास मेले में UP, MP के अलावा दूर-दूर से कारोबारी गधा बेचने और खरीदने आते हैं.

इस मेले में गधे और खच्चर के नाम मशहूर एक्टर-एक्ट्रेसेस के नाम पर होते हैं.

हर साल लगने वाले इस मेले में गधों पर बढ़-चढ़कर बोली लगती है.

कहा जाता है कि इस मेले की शुरुआत साढ़े 3 सौ साल पहले मुगल शासक औरंगजेब ने की थी.

माना जाता है कि पहले के समय में कारोबार के लिए गधे-खच्चरों की जरूरत हुआ करती थी.

उसी जरूरत को देखते हुए उस समय इस मेले की शुरुआत की गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story