बोतल में भरे फेविकोल बहुत आसानी से चीजें चिपक जाती है, लेकिन अंदर फेविकोल नहीं चिपकता.
Abhay Pandey
Aug 17, 2023
जानिए कारण
फेविकोल बोतल में चीजों को बहुत आसानी से चिपका देता है, लेकिन फेविकोल बोतल के अंदर चिपकता नहीं है. इसका कारण हम आपको नीचे बताते हैं.
पॉलिमर्स से बना होता है ग्लू
बता दें कि जिन केमिकल्स से ये ग्लू बना होता है, उसे पॉलिमर्स कहते हैं. जो की चिपचिपे या खिंचने वाले होते हैं.
पॉलिमर्स का यूज ग्लू बनाने के लिए होता है
बता दें कि चिपचिपे और खिंचने वाले पॉलिमर्स का यूज ग्लू बनाने के लिए किया जाता है.
पॉलिमर्स में पानी मिलने के बाद ये होता है
फिर जब पॉलिमर्स में पानी मिलाया जाता है तो पानी मिलने के बाद ये ग्लू लिक्विड स्टेट में आ जाता है.
लिक्विड स्टेट में रहता है ग्लू
ग्लू में पानी की उपस्थिति चलते एक सॉल्वेंट के रूप में कार्य करता है, जो ग्लू को सूखने की प्रोसेस से गुजरने से रोकता है और इस प्रकार इसको लिक्विड स्टेट में बनाए रखता है. हालांकि, जब ग्लू को उसके कंटेनर से निकाला जाता है.
हवा के संपर्क में आने पर पानी उड़ जाता है
फिर हवा के संपर्क में आने पर पानी की मात्रा धीरे-धीरे उड़ जाता है, और केवल पॉलिमर घटक पीछे रह जाता है. एक बार जब गोंद से पानी पूरी तरह से वेपरराइज हो जाता है, तो पॉलिमर अपनी मूल चिपचिपी और खिंचाव वाली स्थिति में वापस आ जाता है.
हवा के संपर्क में आने पर पानी उड़ जाता है
फिर हवा के संपर्क में आने पर पानी की मात्रा धीरे-धीरे उड़ जाता है, और केवल पॉलिमर घटक पीछे रह जाता है. एक बार जब गोंद से पानी पूरी तरह से वेपरराइज हो जाता है, तो पॉलिमर अपनी मूल चिपचिपी और खिंचाव वाली स्थिति में वापस आ जाता है.
इसलिए बोतल में क्यों नहीं चिपकता ग्लू?
जब ग्लू की बोतल सील रहती है, तो यह हवा को प्रवेश करने से रोकती है. इसी के चलते पॉलिमर के भीतर मौजूद पानी वाष्पित नहीं होता है, जिससे गोंद का लिक्विड रूप बना रहता है.
बोतल खुली होने पर ये होता है?
बता दें कि यदि आपने ध्यान से देखा है, तो गोंद की बोतल को खुला छोड़ने से अंदर का गोंद सूख जाता है. ऐसा बोतल खुली होने पर हवा के संपर्क में आने के कारण होता है.