MP में मौजूद है भूतों का मंदिर, एक रात में भूतों ने किया था निर्माण

Harsh Katare
Oct 29, 2024

भारत में कई ऐसे प्राचीन मंदिर मौजूद, जिनका इतिहास हजार से भी ज्यादा पुराना है.

राजा महाराजाओं द्वारा बनवाए ये मंदिर आज भी जस के तस खड़े हुए हैं.

वहीं कई मंदिर ऐसे भी हैं जिनके निर्माण के पीछे कई कहानियां जुड़ी हुई हैं.

आपने अभी तक भगवानों के मंदिरों के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको भूतों के मंदिर के बारे में बताएंगें.

मुरैना के सिहौनिया कस्‍बे में मौजूद ककनमठ मंदिर को भूतों का मंदिर भी कहा जाता है.

ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, मंदिर जमीन से करीब 115 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है.

मंदिर का निर्माण कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने 11वीं शताब्दी में बनवाया था, मंदिर का नाम रानी ककनावती के नाम पर है.

माना जाता है कि मंदिर का निर्माण भूतों की मदद से एक रात में किया गया था, सुबह होने पर मंदिर का काम अधूरा छोड़ दिया गया.

मंदिर को देखने पर मंदिर अधूरा नजर आता है, यह मंदिर बिन पत्थरों को जोड़े बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story