जल्दी निपटना चाहते हैं घर की सफाई तो अपनाएं ये 8 ट्रिक्स, मिनटों में चमकेगा घर

Zee News Desk
Oct 13, 2024

Diwali Home Cleaning

दिवाली में घर या किचन की सफाई के लिए ये 8 ट्रिक्स जरूर अपना कर देख सकते हैं. इन ट्रिक्स की मदद से आप फटाफट से साफ-सफाई कर सकते हैं.

दिवाली से पहले घरों की सफाई

दिवाली में मां लक्ष्मी के आगमन से पहले सभी लोग घरों की सफाई करते हैं.

साफ-सफाई के ट्रिक्स

आज हम आपको घर की साफ-सफाई के लिए कुछ ट्रिक्स बताएंगे. आप इस दिवाली इन्हें जरूर अपना सकते हैं.

प्लास्टिक के डब्बे ऐसे करें साफ

प्लास्टिक के समानों को गर्म पानी और बेकिंग सोडा से साफ कर सकते हैं.

जाले और धूल को ऐसे करें साफ

छत और दीवारों पर जमे जाले और धूल को डस्टर की मदद से साफ कर सकते हैं.

किचन कैबिनेट और टाइल्स को ऐसे चमकाएं

किचन कैबिनेट और टाइल्स को डिशवॉश लिक्विड और पानी से रगड़कर साफ कर सकते हैं.

कांच के बर्तन को ऐसे करें क्लीन

कांच के बर्तनों को नमक और साबुन वाले पानी से साफ कर सकते हैं.

चांदी और कांसे के बर्तनों को ऐसे करें साफ

चांदी, तांबे और कांसे के बर्तनों को टोमैटो केचप से रगड़कर चमकाएं.

पीतल और लोहे के बर्तन को ऐसे करें साफ

पीतल के बर्तनों को नींबू, इमली या सिरका से और लोहे के बर्तन नमक वाले पानी से साफ कर सकते हैं.

सिंक को ऐसे करें साफ करने के लिए

व्हाइट विनेगर, बेकिंग सोडा और डिशवॉश लिक्विड के पेस्ट को सिंक में ड़ालकर छोंडेंगे तो सिंक साफ हो सकती है.

फर्श की डीप क्लीनिंग ऐसे करें

फर्श की डीप क्लीनिंग के लिए पानी के साथ ब्लीच और डिटर्जेंट को मिलाकर फर्श पर डालकर रगड़ेंगे तो साफ हो सकता है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता

VIEW ALL

Read Next Story