दीया और बाती हम' की चालाक खलनायक ने बदल दिया अपना पूरा लुक.

Shikhar Negi
May 19, 2023

लॉकडाउन के बाद एक्ट्रेस ने खुद को इतना बदल दिया कि पहचानना हुआ मुश्किल

ये एक्ट्रेस हैं कनिका माहेश्वरी. जिनका ट्रांसफॉर्मेशन सबको हैरान करने वाला है.

लॉकडाउन के दौरान कनिका माहेश्वरी ने अपने लुक्स पर भरपूर काम किया और खूब वर्कआउट भी किया.

कनिका महेश्वरी ने दो साल में 17 किलो वजन घटाया है. वजन घटाने बाद उनकी पर्दे पर वापसी भी हुई.

साल 2012 में कनिका माहेश्वरी ने एक बिजनेसमैन अंकुर घई से शादी रचाई.

दीया और बाती हम के बाद एक्ट्रेस तू सूरज में सांझ पियाजी, सीरियल में दिखाई दी

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया उन्होंने वर्कआउट के जरिए कई किलो वजन कम किया है.

VIEW ALL

Read Next Story