शुक्रवार के दिन भूलकर भी न करें इन 7 चीजों का दान

(what not to donate on Friday)

Abhay Pandey
Sep 14, 2023

ये चीजें न करें दान

बता दें कि शुक्रवार के दिन आपको कुछ चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

झाड़ू

ज्योतिषाचार्य सच्चिदानंद त्रिपाठी के अनुसार, शुक्रवार को झाड़ू दान में नहीं देना क्योंकि इससे देवी लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं, झाड़ू धन और समृद्धि से जुड़ी है.

चाकू

शुक्रवार को चाकू दान करने से बचें, क्योंकि वे संबंधों या रिश्तों को तोड़ने का प्रतीक हैं.

रूमाल

ऐसा माना जाता है कि रूमाल भेंट करने से रिश्तों में दरार आती है. इसलिए इस दिन इसे दान देने से बचना ही बेहतर है.

घड़ी

शुक्रवार को घड़ी दान नहीं करना चाहिए क्योंकि घड़ी का संबंध नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा से है.

प्लास्टिक, स्टील, एल्यूमीनियम के बर्तन

इन सामग्रियों को शुक्रवार दान देने के लिए शुभ नहीं माना जाता है.

मिठाइयां

शुक्रवार को प्रसाद के रूप में मिठाइयां देने से बचना चाहिए.

बासी भोजन

कई लोगों को आदत होती है कि बासी या पुरानी खाने की चीजें दान करने की. बता दें कि अगर आप ऐसा करते हैं तो ये बहुत गलत है.

VIEW ALL

Read Next Story