सूखे नींबू फेंकना भूल जाएंगे, जब पता चलेगें ये 5 उपयोग
Shyamdatt Chaturvedi
Oct 31, 2023
सूखे नींबू के उपयोग
इससे कई ड्रिंक्स और जूस भी बनाए जाते हैं. लेकिन, ये जब सूख जाए तो इसे फेंक दिया जाता है. ऐसे में हम आपको इसके 5 जोरदार उपयोग बता रहे है.
सूखे नींबू का इस्तेमाल
नीचे की स्वाइड में जानें की आखिर सूखे नींबू का उपयोग कैसे किया जा सकता है. जिससे आपके पैसों की बरबादी न हो और आपका सामान भी उपयोग में आ जाए.
खाने में सूखे नींबू का उपयोग
सूखा नींबू का सूप, स्टू, तरी या मछली आदि में उपयोग किया जा सकता है. उन्हें काटकर पानी में डालकर पिया जा सकता है. इसके अलावा हर्बल टी बनाई जा सकती है.
चॉपिंग बोर्ड आदि साफ करने में
किचन में उपयोग होने वाली चीजों का सूखे नींबू से साफ किया जा सकता है. इसमें गैस बर्नर, चॉपिंग बोर्ड आदि शामिल हैं. सूखे नींबू से गहरे दाग वाली चीजों की सफाई हो सकती है.
चिकने बर्तन धोनें में
कई बार किचन में बर्तन काफी चिकने हो जाते हैं. इन्हें भी सूखे नींबू को चॉप करके धोया जा सकता है. ये किसी साबुन और कैनिकल से बेहतर काम करता है.
क्लीनिंग के लिए
घर की सफाई, पोछा आदि में सूखे नींबू का उपयोग किया जा सकता है. इसे बस सफाई वाले पानी में मिलाकर उपयोग करना है. इससे आपके घर की फर्स आदि बेहतर तरीके से साफ होगी.
वाशिंग में
सूखें नींबू का उपयोग आप वॉशिंग में भी कर सकते हैं. इसके रस को वॉशिंग मशीन में डाल दें तो दाग धब्बे वाले कपड़े आसानी से साफ हो सकते हैं.
अन्य उपयोग
इसके अलावा कई लोग इसका उपयोग देशी मंजन बनाने में करते हैं. आप भी चाहें तो इसका देशी मंजन में उपयोग कर सकते हैं.
अस्वीकरण (Disclaimer)
ऊपर बताई गई जानकारी सामान्य अनुभव और घरेलू नुस्खों के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में Zee MPCG किसी तरह के कोई दावे नहीं करता है.