घर में इस दिशा में लगाएं मोरपंखी का पौधा! चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा

(Vastu Tips of Morpankhi Plant)

Jul 16, 2023

मोरपंखी का पौधा बहुत शुभ

प्राचीन धार्मिक मान्यताओं में मोर के पौधे का अत्यधिक महत्व है.

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती

इस पौधे को अपने घर में लगाने से धन की देवी लक्ष्मी की उपस्थिति बनी रहती है.

किस दिशा में लगाना चाहिए

मोर के पौधे को घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखने की सलाह दी जाती है.

ये स्थान भी शुभ

बता दें कि मुख्य द्वार के पास या बगीचे में लगाने पर भी लगाया जा सकता है.

ग्रह दोष होगा दूर

चूंकि मोर का पौधा राहु से संबंधित है, इसलिए यह ग्रह दोष को कम करता है.

बच्चों की बुद्धि होती है तेज

बच्चों की किताबों या कॉपियों में मोर पंख की पत्तियां रखने से उनकी बुद्धि बढ़ती है.

मां लक्ष्मी का स्थाई वास

मोर के पौधे का लगाने से, देवी लक्ष्मी का स्थायी निवास स्थापित होता है.

आर्थिक तंगी नहीं आती

इसके घर में होने से आर्थिक स्थिति खराब नहीं होती.

नेगेटिव एनर्जी दूर होती

साथ ही घर में किसी भी प्रकार नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story