गर्भवती होने पर इस मंदिर में घंटियां चढ़ाती हैं महिलाएं

Oct 11, 2024

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 180 फीट ऊंची पहाड़ी पर काकशीला माता का मंदिर स्थापित है.

मान्यता है कि इस मंदिर में महिलाओं को गर्भवती होने का आशीर्वाद मिलता है. जटिल समस्याएं भी ठीक होती हैं.

लोगों की समस्याओं का निराकरण होने पर भक्त यहां भेंट के रूप में घंटी दान देते हैं.

इस मंदिर में स्थित पहाड़ पर माता ने स्वयं प्रकट होकर भक्तों को दर्शन दिए थे.

वर्षों से प्राचीन इस मंदिर पर साल 1990 में अन्य मूर्तियों की भी स्थापना की गई थी.

मंदिर के पुजारी रामचरण पांडा ने बताया कि वह 55 सालों से माता की सेवा कर रहे हैं.

काकशिला का ये मंदिर विश्व में दूसरा माना जाता है पहले मंदिर नेपाल और दूसरा मंदिर नरसिंहगढ़ में स्थापित है.

पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए 130 सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाना पड़ता है.

नवरात्रि के दौरान खासकर नवमी के दिन यहां लाखों भक्त पूरे देश से दर्शन के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story