डेढ़ साल में ही इंडिया की जान बन गई ये कार, बन चुकी लाखों घरों की इज्जत

Mahendra Bhargava
Oct 11, 2024

Maruti Suzuki Fronx भारत में कंपनी के लिए बेहद सक्सेसफुल कार मॉडल साबित हुआ है.

मारुति सुजुकी ने फ्रॉन्क्स को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था, तभी से यह कार लगातार बिक रही है.

फ्रॉन्च ने लॉन्च के बाद महज 17 महीने के भीतर ही 2 लाख से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

बलेनो जैसी दिखने वाली फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में उतारा गया था.

कार को सबसे ज्यादा मुंबई, दिल्ली-NCR, कोची और बेंगलुरू जैसे शहरों में ज्यादा खरीदा जा रहा है.

इंडिया में मारुति फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है.

5 सीटर फॉन्क्स में खास बात यह है कि पेट्रोल के साथ-साथ इसमें CNG फ्यूल का भी ऑप्शन मिल जाता है.

फ्रॉन्क्स पेट्रोल के साथ 20-22 kmpl और सीएनजी के साथ 28-30 kmkg का माइलेज देती है.

फ्रॉन्क्स के अंदर बलेनो की तरह तमान फीचर्स मिल जाते है, साथ ही में डिजाइन SUV की तरह है.

VIEW ALL

Read Next Story