छत्तीसगढ़ का रहस्यमयी मंदिर, यहां गूंजती है शहनाई की आवाज

Mahendra Bhargava
Oct 11, 2024

विचित्र घटनाएं

छत्तीसगढ़ में कई रहस्यमयी जगहें हैं जहां कई अजीब घटनाएं घटती रहती हैं.

रहस्यमयी आवाज

ऐसा ही एक मंदिर है गढ़ दाई मंदिर, जिसकी गुफाएं रहस्यमयी ध्वनियों से गूंजती रहती हैं.

दूर-दूर से आते हैं लोग

गढ़ दाई मंदिर छत्तीसगढ़ में बहुत प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर से यहां पूजा करने आते हैं.

तिलौली गांव

गढ़ा दाई मंदिर छत्तीसगढ़ वनांचल क्षेत्र भरतपुर के तिलौली गांव के पहाड़ पर स्थित है.

रहस्यमयी गुफा

यहां एक रहस्यमयी गुफा है, जिससे काफी विचित्र आवाज निकलती है.

शहनाई

गढ़ा दाई मंदिर की गुफा से आती है शहनाई, ढोल और नगाड़ों की आवाज आती है.

अनहोनी होने पर संदेश

यह रहने वाले गांव वाले कहते हैं कि अनहोनी होने पर माता संदेश देती है.

राजा रानी की बारात

बहुत दिन पहले गुफा में राजा-रानी की बारत गई जो कभी लौटकर नहीं आई.

भरतपुर

यह मंदिर भरतपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर तिलौली गांव में है.

VIEW ALL

Read Next Story