मरते समय रावण ने लक्ष्मण को सिखाई थी धनुर्विद्या, जानें मृत्यु के दिन की रहस्यमयी बातें
Oct 23, 2023
Dussehra 2023
पूरा देश दशहरा की तैयारियों में जुटा हुआ है. कल देशभर में रावण का दहन किया जाएगा. इस मौके पर हम जानते हैं कि जिस दिन रावण की मृत्यु हुई थी, उस रात को रावण ने लक्ष्मण को ये शिक्षा दी थी.
Dussehra 2023
भगवान राम और रावण से युद्ध के दौरान जब रावण मृत्यु सैय्या पर लेटा था तब लक्ष्मण उनसे शिक्षा ग्रहण करने गए थे.
Dussehra 2023
शिक्षा ग्रहण करने के दौरान लक्ष्मण पहले रावण की सिर की तरफ बैठे, तब प्रभु श्री राम ने उन्हें पैर की तरफ बैठने की सलाह दी.
Dussehra 2023
इसके बाद रावण ने लक्ष्मण को शिक्षा देते हुए धनुष बाण की मांग की और लक्ष्मण ने अपना अस्त्र दे दिया.
Dussehra 2023
रावण की पहली शिक्षा थी की युद्ध में अपने दुश्मन को कभी भी अपना अस्त्र शस्त्र नहीं देना चाहिए.
Dussehra 2023
दूसरी शिक्षा ये थी कि कोई अपना चाहे जितना सगा हो अपना भेद उसे नहीं बताना चाहिए.
Dussehra 2023
रावण का भेद विभीषण जानता था जिसने भगवान राम को बताया कि रावण की नाभि में बाण मारने से मृत्यु होगी.
Dussehra 2023
तीसरी शिक्षा थी कि सही काम करने के लिए किसी की मत सुनो बस कर डालो.
Dussehra 2023
इसके अलावा भी रावण ने लक्ष्मण को शिक्षा दी थी जिसके बाद रावण की मृत्यु हो गई, जिस दिन को लोग विजया दशमी के नाम मनाते हैं.