रावण ही नहीं, दशहरे पर हुआ था इस राक्षस का भी वध!

Zee News Desk
Sep 29, 2023

भगवान श्री राम द्वारा रावण के वध की खुशी में दशहरा का त्योहार मनाया जाता हैं.

दशहरा का पर्व महिषासुर वध के रूप में भी मनाया जाता हैं.

देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच नों दिनों तक युद्ध चला था.

महिषासुर असुरों का राजा और साथ ही ब्रह्मा जी का महान भक्त भी था.

अपनी तपस्या से ब्रह्मा जी को प्रसन्न किया और इसके बाद ही उसने वर मांगा था कि उसकी मृत्यु किसी देवता और दानव के हाथों ना हो.

ब्रह्मा जी ने महिषासुर को वरदान दिया था कि स्त्री के हाथों तुम्हारी मृत्यु होगी.

इसके बाद महिषासुर अपने बल का दुर्पयोग करने लगा जिससे सारे संसार में उसका आंतक फैल गया

इसके बाद पूरे नौ दिनों तक के मां भगवती और महिषासुर के बीच महायुद्ध हुआ और उसका वध हुआ. उनका यह रूप महिषासुर मर्दिनी कहलाता है.

तभी से नवरात्रि में शक्ति की पूजा एवं श्री राम की शस्त्र पूजा की परंपरा को निभाया जाता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story