आमों की मलिका 'नूरजहां' खतरे में क्यों?

May 17, 2024

भारत में फलों का राजा कहे जाने वाले आम की कई किस्म देखने को मिलती हैं.

आम की एक ऐसी ही किस्म 'नूरजहां' है, जिसका साइज 4.5 किग्रा तक होता है.

यह आम अपने बड़े आकार और लाजवाब स्वाद के लिए भारत में मशहूर है.

यह आम सबसे ज्यादा मप्र के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में मिलता है.

नूरजहां आम के एक पीस की कीमत करीब 2000 रुपये तक जा सकती है.

कट्ठीवाड़ा इलाके में नूरजहां आम के पेड़ लगातार कम होते जा रहे हैं.

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख आरके यादव ने बताया कि फल वाले 10 ही पेड़ बचे हैं.

नूरजहां के बचाव और संरक्षण के लिए अब वैज्ञानिक प्रयास तेज किए जा रहे हैं.

पौधारोपण के जरिए इनकी संख्या 200 तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story