स्वतंत्रता दिवस को बनाएं खास! छत्तीसगढ़ की इन खूबसूरत जगहों पर जाएं
Aug 14, 2024
जगदलपुर
जगदलपुर में आप कई ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह देख सकते हैं. इनमें बस्तर महल, दलपत सागर झील, दंतेश्वरी मंदिर, कुटुमसर गुफा और दंडक गुफा लोगों के बीच मशहूर हैं.
कांकेर पैलेस
कांकेर के शाही महल में आप हिंदू और मुस्लिम डिजाइन का मिश्रण देख सकते हैं. पर्यटक यहां पर गैलरी, हॉल, कमरों में लगी शानदार मूर्तियों और दीवारों पर बने अद्भुत चित्रों को देख सकते हैं.
भोरमदेव मंदिर
छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से जानने वाले भोरमदेव मंदिर में कामुक मूर्तियों के साथ स्थापत्य कला देखने को मिलती है. मंदिर की डिजाइन खजुराहो मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर की जैसी है.
लक्ष्मण मंदिर
लाल ईंटों से बने लक्ष्मण मंदिर को रानी ने अपने राजा के लिए बनवाया था. यहां दीवार पर सुंदर चित्र हैं, साथ ही मंदिर में गर्भगृह, अंतराल और मंडप बनाए गए हैं, जहां भगवान की सुंदर मूर्तियां हैं.
देवरानी और जेठानी मंदिर
भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में दीवारों पर नक्काशी और एकमात्र रुद्र शिव की प्रतिमा देखने को मिलती है. यह शिव मूर्ति खास है क्योंकि यह कई जानवरों की आकृतियों से बनी है.
गढ़िया पर्वत
गढ़िया पर्वत पर आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और पक्षी देख सकते हैं. यहां पर कई वनस्पतियां और जीव-जंतु पाए जाते हैं. घाटी से कई खूबसूरत नजारों का आनंद लिया जा सकता है.