पतली आइब्रो से निजात दिलाएंगे घरेलू उपाय! अपना सकते हैं ये नुस्खे

Abhinaw Tripathi
Aug 17, 2024

Eyebrow Care Tips

सुंदरता में आइब्रो का बहुत ज्यादा महत्व होता है, मोटी आइब्रो चेहरे को निखार देती है. हालांकि बहुत लोग मोटी आइब्रो के लिए तरह- तरह के इंतजाम करते हैं. ऐसे में अगर आप पलती आइब्रो की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

नारियल तेल

डा. सुनील पांडेय के मुताबिक पतली आइब्रो को मोटी करने के लिए रोजाना आइब्रो पर नारियल का तेल लगा सकते हैं. इसे लगाकर रात भर छोड़ दें.

प्याज का रस

प्याज के रस (Onion Juice) में शहद मिलाएं और कुछ देर तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे धुल लें, रोजाना इसके इस्तेमाल से आइब्रो मोटी हो सकती है.

कच्चा केला

कच्चा केला आइब्रो के लिए काफी अच्छा माना जाता है. कच्चे केले का शहद के साथ पेस्ट बनाकर लगाएं, इससे आइब्रो घनी हो सकती है.

एलोवेरा

एलोवेरा और नारियल का तेल आइब्रो के लिए अच्छा माना जाता है. एलोवेरा के गूदे में नारियल का तेल मिलाकर लगा सकते हैं, इससे आइब्रो घनी हो सकती है.

नींबू

नींबू और एलोवेरा का एक साथ आइब्रो के लिए इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है. इससे आइब्रो घनी हो जाती है.

कच्चा दूध

आइब्रो को घनी करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल भी अच्छा माना जाता है. इसके मसाज से आइब्रो मोटी हो सकती है.

आइब्रो

अगर आपकी आइब्रो घनी है तो आप इन देसी उपायों को अपना सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story