सोच नहीं जिंदगी बदल सकते हैं ओशो के ये विचार; जानें

Abhinaw Tripathi
Aug 20, 2024

सच्चाई को देखना

यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हैं, तो उसके लिए या उसके विरुद्ध कोई राय न रखें

ठहराव और गति

जिंदगी ठहराव और गति के बीच का संतुलन है

जीवन शुरू

जहां डर खत्म हो जाता है, वहां जीवन शुरू हो जाता है.

स्वीकार करें

चुनें नहीं, जीवन को स्वीकारें क्योंकि यह अपनी समग्रता में है.

भीड़

भीड़ उनको ही पसंद करती है, जो उनके जैसे हैं किसी अनूठे को नहीं

तुलना करना छोड़ें

अगर आप तुलना करना छोड़ दें तो निश्चित ही जिंदगी बहुत खूबसूरत है.

जीवन एक चक्रव्यूह है

जीवन एक चक्रव्यूह है, जो निकल गया वो बादशाह बनेगा और जो फंस गया वो भिखारी.

सुख से बचना

लोग दुख से बचने के लिए सुख से बचते हैं और मृत्यु से बचने के लिए जिंदगी से बचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story