कौन थे राजपूत शासक बप्पा रावल? जिसकी 35 मुस्लिम रानियां थीं (Who was Bappa Rawal? Who had 35 Muslim queens)

Abhay Pandey
Jun 02, 2023

बप्पा रावल की बात करें तो वो भारत के अब तक के इतिहास सबसे महान शासकों में से एक थे.

विकिपीडिया के अनुसार, बप्पा गुहिल वंश के संस्थापक गुहादत्त के नौवें वंशज थे और वह मेवाड़ राजवंश के संस्थापक थे.

बता दें कि बप्पा रावल वर्तमान राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के 8वीं शताब्दी के शासक थे.

बप्पा रावल को अरब आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता है.

बप्पा रावल ने अरबों को उनकी सीमा तक से खदेड़ दिया था.बता दें कि बप्पा रावल की वीरता और नेतृत्व ने उन्हें राजपूत गौरव और वीरता का प्रतीक बना दिया था.

कहा जाता है कि बप्पा रावल ने आज के पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी का शहर बसाया था.

बप्पा रावल ने मेवाड़ की राजधानी के रूप में चित्तौड़गढ़ की स्थापना की थी.

इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बप्पा रावल की लगभग 100 पत्नियां थीं, वहीं उनकी 35 मुस्लिम रानी थीं.

गौरतलब है कि बप्पा रावल की वीरता राजपूतों की पीढ़ियों को प्रेरित करती है.

राजस्थान के इतिहास और संस्कृति में बप्पा रावल ने एक अमिट छाप छोड़ी थी.

VIEW ALL

Read Next Story