जुलाई-अगस्त में करना है खूबसूरत नजारों का दीदार, तो पहुंचिए MP के मशहूर किलों में

Ruchi Tiwari
Jul 17, 2024

MP के किले

मानसून के दौरान मध्य प्रदेश के कई किले बेहद खूबसूरत हो जाते हैं.

एडवेंचर

अगर आपको एडवेंचर्स जगहें पसंद हैं तो एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.

MP Forts

जानिए MP के उन किलों के बारे में-

ग्वालियर का किला (Gwalior Fort)

ग्वालियर का किला मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां से शहर का नजारा अद्भुत ही नजर आता है.

ओरछा का किला (Orchha Fort)

बेतवा नदी के किनारे बसे ओरछा किले में तीन महल- जहांगीर महल, राजा महल और शीश महल है.

दतिया किला (Datia Fort)

11वीं सदी में बना दतिया का किला मुगल आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन उदाहरण है.

मांडू फोर्ट (Mandu Fort)

धार जिला स्थित मांडू किला पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर है. मानसून में यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

रायसेन का किला (Raisen Fort)

भोपाल से कुछ ही दूर पर स्थित 800 साल पुराना रायसेन का खिला बारिश के दिनों काफी अच्छा लगता है.

चंदेरी किला (Chanderi Fort)

विंध्य के पर्वतों पर बसा 12वीं सदी का चंदेरी किले के आसपास का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

VIEW ALL

Read Next Story