MP के हैंडीक्राफ्ट की दीवानी है दुनिया, लकड़ी से लेकर पीतल तक के सामान का है खजाना

Zee News Desk
May 02, 2024

ग्वालियर की बट्टो बाई डॅाल

ग्वालियर की बट्टो बाई डॉल आपके ड्राइंग रूम को और सुंदर बनाएगी.

इंदौर का चमड़े का खिलौना

इंदौर के चमड़े के खिलौने जानवरों की मूर्तियां होते हैं.यह आपके घर को रॉयल लुक देंगे.

खूबसूरत लकड़ी की छत

प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और रीवा में लकड़ी की कारीगरी होती है, जिसमें छत, दरवाजों और चौखटों पर बारीक नक्काशीदार डिजाइन की जाती हैं.

ग्वालियर का जाली का काम

ग्वालियर जिले में पत्थर को तराश कर जाली का आकार दिया जाता है. जिन्हे गेट के ऊपर या खिड़कियों में लगाया जा सकता है.

भेड़ाघाट की मार्बल कला

भेड़ाघाट के शिल्पकार सफेद संगमरमर( मार्बल) को देवताओं और दूसरे आकर्षक कलाकृतियों  में बदल देते हैं

दरी की बुनाई

छत, दरवाजों के बाद बारी आती है फर्श की, सिरोंज, झबुआ, जबलपुर और शहड़ोल की बुनी दरी इस कमी को पूरा करेगी.  

कालीन बुनाई

प्रदेश, आपको घर का फर्स सजाने कई विकल्प देता है, दरी के अलावा आप ग्वालियर की मुगल काल की कालीन भी अपने घर के फर्श पर बिछा सकते हैं.

मिट्टी के हैंडीक्राफ्ट

प्रदेश के  झाबुआ, मंडला और बैतूल जिले के साथ बुंदेलखंड क्षेत्र में टेराकोटा खिलौने बनाए जाते हैं. आपके घर की सजावट को यह गुलजार रखेंगे.

टीकमगढ़ और दतिया का मेटल

टीकमगढ़ और दतिया  में कलाकार पीतल और तांबे से वस्तुएं बनाते हैं. यह आपके मेहमानों का ध्यान खींचने के काबिल हैं.

भील जनजाति की डॅाल

झाबुआ जिले की भील जनजाति कपड़े की डॅाल बनाती है. इसकी मौजूदगी आपके घर को सुंदर बनाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story