टी-लवर्स के लिए है भोपाल- इंदौर में बेस्ट जगह

Zee News Desk
May 21, 2024

हर साल 21 मई को इंटरनेशनल चाय डे के रूप में मनाया जाता है.

MP के लोगों को चाय से बहुत प्रेम है. वहां कई ऐसी जगह है जहां आप चाय का मजा ले सकते हैं.

बल्लू की चाय, इंदौर

ये DAVV कॉलेज के छात्रों का अड्डा है, बल्लू की कटिंग चाय जो कि 6 रुपये की है बेहद ही फेमस है.

हेड साहब की मशहूर चाय, इंदौर

45 सालों से सभी टी लवर्स की ये पसंदीदा जगह रही है. एक बार जो यहां की चाय पीता है फिर वह कभी भी उसे भूल नहीं पाता है.

रेस्ट्रा चाय, इंदौर

15 सालों से यहां चाय का स्वाद लेने इंदौरी आते हैं.  रेस्ट्रा चाय की चाय इंदौर के लोगों के बीच बेहद फेमस है.

सुलेमानी चाय, भोपाल

नमक की चाय पुराने भोपाल में मिलती है. लोग बड़े चाव से इसे पीते हैं.

इंडियन टी हाउय, भोपाल

गौहर महल के पास इंडियन टी हाउय अपने अलग-अलग प्रकार के चाय के लिए फेमस है. चाय के साथ आप यहां झील के सुंदर व्यू का मजा ले सकते हैं.

राजू टी स्टाल, भोपाल

90 की दशक से अभी तक यह भोपाल के लोगों का सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. यहां हर रोज टी लवर्स की भीड़ लगती है.

चाय सुट्टा बार, भोपाल

लोग इसे CSB भी कहते हैं, यहां आपको चॉकलेटस, पान के प्लेवर वाली चाय भी मिलेगी.  

VIEW ALL

Read Next Story