आलू छोले लेकर गए राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष से देखी भारत की ये खास चीज

Sep 15, 2023

पहले भारतीय

राकेश शर्मा वो पहले भारतीय हैं जिन्होंने अंतरिक्ष में यात्रा की थी. साल 1984 में वे अंतरिक्ष में पहुंचे थे.

8 दिन

सोवियत रॉकेट में राकेश शर्मा के साथ दो रूसी यात्री भी अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने करीब 8 दिन अंतरिक्ष में गुजारे.

योगाभ्यास

राकेश शर्मा ने अतंरिक्ष में योगाभ्यास किया था. उन्होंने ये जानने कि कोशिश की थी कि ग्रेविटी का एहसास कम होता है कि नहीं.

ये समान लेकर गए थे

राकेश शर्मा अंतरिक्ष में सुजी का हलावा, आलू छोले, राजघाट की मिट्टी समेत कई तस्वीरों को लेकर गए थे.

पूर्व PM से बात

अंतरिक्ष में जा कर राकेश शर्मा ने उस वक्त की पीएम इंदिरा गांधी से बातचीत भी कि थी.

सवाल

पूर्व पीएम ने पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिख रहा है. उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि आपकी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.

जवाब

उन्होंने कहा की अंतरिक्ष से ‘भारत सारे जहां से अच्छा’ लग रहा है. अंतरिक्ष में जाने वाले वो 128वें इंसान थे.

VIEW ALL

Read Next Story