IPS Ankita Sharma

देश भर में कई ऐसे प्रशासनिक अधिकारी होते हैं जो अपनी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ऐसी ही एक आईपीएस हैं अंकिता शर्मा, जो छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS हैं. अंकिता शर्मा के रवैय्ये से नक्सलियों की रुहें कांपती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Zee News Desk
Aug 07, 2023

IPS Ankita Sharma

अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस है.

IPS Ankita Sharma

साल 2018 में इन्होंने UPSC की परीक्षा में 203 वीं रैंक हासिल की थी.

IPS Ankita Sharma

अंकिता शर्मा अपने शुरुआती अटेम्प्ट में सफलता नहीं हासिल की थी. इन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली.

IPS Ankita Sharma

अंकिता शर्मा का जन्म साल 1990 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुआ था. ये बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी.

IPS Ankita Sharma

अंकिता शर्मा ने upsc की परीक्षा अपनी मेहनत के बदौलत क्रैक की. इन्होंने कोई भी कोचिंग नहीं ज्वाइन की थी.

IPS Ankita Sharma

नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अंकिता शर्मा नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज रह चुकी हैं. इनके नाम से नक्सली कांपते थे.

IPS Ankita Sharma

अंकिता शर्मा के पति विवेकानंद शुक्ला सेना में मेजर हैं. वो अपनी सफलता में पति का बड़ा योगदान मानती हैं.

IPS Ankita Sharma

अंकिता शर्मा को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान फील्‍ड ट्रेनिंग के लिए छत्‍तीसगढ़ के घाटापारा में पहली पोस्टिंग दी गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story