Medicine Strip: अच्छा तो इस वजह से दवाओं के बीच में बनी होती है सफेद लाइन

Ranjana Kahar
Oct 15, 2023

ज्‍यादातर बार हम लोग किसी के कहने या अपनी मर्जी से मेडिकल स्‍टोर से दवाई लेकर खा लेते हैं.

कई बार इसका प्रभाव गलत दिखाई दे देता है. इसलिए डॉक्‍टर की सलाह पर ही हमें दवाइयां लेनी चाहिए.

कुछ दवाइयों के पत्ते या पैकेट पर लाल रंग की लाइन या धारियां बनी हुई होती हैं. बहुत कम ही लोगों का इसका मतलब पता होता है.

दवा कंपनियां अपनी दवाओं के पैकेट पर खास चिन्ह बनाती हैं. दवा के पत्तों पर लाल रंग की धारियां भी इसीलिए दी जाती हैं. ताकि कोई भी डॉक्टर की सलाह बिना के उस दवा का सेवन न कर सके.

दवा के पैकेट के पीछे बने निशान किसी न किसी बात की ओर संकेत देते हैं.

ज्‍यादातर दवाओं के बीच में एक सफेद सीधी से लाइन बनी होती है. यह कोई डिजाइन नहीं होती है.

दवाओं पर सीधी बनी सफेद लाइन दवा के डोज का संकेत देती है.

वहीं, कुछ दवाओं पर बीच से कोई सीधा निशान नहीं होता है. इसका मतलब है कि यह दवा आपको बीच से तोड़नी नहीं है, बल्कि पूरी खानी है.

VIEW ALL

Read Next Story