पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के पसंदीदा थे ग्वालियर के बूंदी लड्डू

Abhay Pandey
Jun 08, 2024

खान-पान

ग्वालियर अपने स्वादिष्ट खान-पान के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.

दुर-दूर से आते थे लोग

यहां के खाने का स्वाद चखने लोग दूर-दूर से खिचें चले आते हैं.

अटल जी को पसंद थे लड्डू

इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को भी ग्वालियर के बहादुरा स्वीट्स के बूंदी के लड्डू बहुत पसंद थे.

कंपू चौराहा

बहादुरा स्वीट्स ग्वालियर के कंपू चौराहा पर स्थित है. यहां के बूंदी के लड्डु बहुत फेमस हैं.

90 साल पुरानी दुकान

साफ-सफाई और स्वाद के लिए मशहूर यह दुकान करीब 90 साल पुरानी है.

बड़ी हस्तियां

शहर की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस दुकान की मिठास की दीवानी हैं.

अक्सर आते थे अटल जी

दुकान के मालिक के अनुसार, जिन दिनों अटल जी यहां रहते थे, वे अक्सर यहां लड्डू खाने आते थे.

देशी घी

यहां के मिठाईयां देशी घी से बनाई जाती है. वहीं, बेसन के लड्डु के लिए बेसन घर पर ही तैयार किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story