MP के इस गांव में जमाई के रूप में पूजा जाता है रावण 

Zee News Desk
Jun 08, 2024

रावण को लेकर अलग-अलग जगह कई परंपरा है.

ऐसी ही एक परंपरा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में है.

जहां एक तरफ देश भर में दशहरा के दिन रावण के पुतले को जलाया जाता है, वहीं मंदसौर के लोग रावण को अपना जमाई मानते हैं.

मंदसौर के खानपुरा इलाके सैकड़ों वर्षों से रावण की पूजा की परंपरा है.

कहा जाता है कि नामदेव छिपा समाज के लोग दशानन रावण की पत्नी मंदोदरी को अपनी बहन बेटी मानता है.

इसलिए नामदेव छिपा समाज के लोग रावण जमाई का दर्जा दिया है.

खानपुरा इलाके में रावण की एक विशाल मूर्ति है.

मान्यता है कि रावण एक महान विद्वान था, इसलिए यहां उसकी पूजा की जाती है. साथ ही महिलाएं घूंघट लेकर ही रावण के सामने से निकलती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. 

VIEW ALL

Read Next Story