दोस्त आम हैं लेकिन..फ्रेंडशिप डे पर पढ़ें ये खूबसूरत शायरियां
Abhinaw Tripathi
Aug 04, 2024
Friendship Day 2024
आज फ्रेंडशिप डे है, इस मौके पर लोग अपने दोस्तों को कई तरह के तोहफे देंगे. ऐसे में हम बताने जा रहे हैं फ्रेंडशिप डे पर लिखी कुछ खूबसूरत शायरियों के बारे में, जानते हैं.
अज्ञात
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं
शकील बदायुनी
मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है
रईस अख़तर
प्यार दिल का सौदा है अक़्ल दिल की बीमारी
दोस्ती के पर्दे में दोस्ती से मत खेलो
हफ़ीज़ होशियारपुरी
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
सफ़ी औरंगाबादी
दोस्त कह कर न दे फ़रेब ऐ दोस्त
दोस्त पर एतिबार होता है
अब्दुस्समद ’तपिश’
दोस्त बनाने की ख़ातिर
सूरत सब पहचानी रख
सय्यद मुनीर
दोस्ती पर जिस की मुझ को नाज़ हो
दोस्त मेरा एक भी ऐसा न था
शायान क़ुरैशी
दोस्ती धूप से ही कर ली जब
राह में तब घना शजर आया
फ़िराक़ गोरखपुरी
तेरे पास आया हूँ कहने एक बात
मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है