जानें गणेश जी कि किस तरफ सूंड वाली मूर्ति होती है शुभ

Sep 18, 2023

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन से 10 दिनों तक गणेशोत्सव चलता है.

इस साल 19 सितंबर को पूरे देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. 28 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जाएगा.

कौन सी तरफ होनी चाहिए सूंड ?

ऐसे में अब सवाल आता है कि गणेश जी कि किस तरफ सूंड वाली मूर्ति शुभ होती है और क्या महत्व रखती है.

बाएं तरफ सूंड

गणेश जी की बाएं हाथ की ओर सूंड वाली मूर्ती शुभ मानी जाती है. घर-ऑफिस में बाएं तरफ सूंड वाली मूर्ती स्थापित करनी चाहिए.

सुख-समृद्धि

बाएं हाथ की ओर सूंड वाली गणेश जी की मूर्ती से पॉजिटिव एनर्जी आती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

सीधी सूंड

आप सीधी सूंड वाली मूर्ति को भी घर में स्थापित कर सकते हैं इससे घर में घर में लड़ाई, आपसी कलेश नहीं होते और सुख-शांति बनी रहती है.

दाएं तरफ सूंड

कभी भी दांए हाथ की ओर सूंड वाली गणेश जी की मूर्ती स्थापित नहीं करनी चाहिए. दांए हाथ की सूंड वाले गणेश जी को हठी स्वभाव का माना जाता है.

विधि विधान से स्थापना

दांए हाथ की ओर सूंड वाली गणेश जी की मूर्ती मंदिरों में काफी पूजा और विधि से स्थापित की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story