नए साल को खास बनाएगी दंतेवाड़ा की ये जगहें, करें एक्सप्लोर

Abhinaw Tripathi
Dec 09, 2024

New Year 2025 Celebration Place

नए साल की जश्न की तैयारी चल रही है, देश भर में कई ऐसी जगहें है जहां पर लोग घूमने- फिरने के लिए जाते हैं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं दंतेवाड़ा की उन जगहों के बारे में जहां पर आप नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं.

टूरिस्ट प्लेस

छत्तीसगढ़ अपने टूरिस्ट प्लेस की वजह से दुनिया भर में फेमस है, ऐसे में हम बताने जा रहे हैं ऐसे प्लेस के बारे में जहां पर आप जा सकते हैं.

मलांगिर

नए साल पर आप मलांगिर जा सकते हैं, यह भी बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है, जहां बचेली, किरंदुल सहित अन्य जगह के लोग सबसे ज़्यादा पहुंचते हैं.

झारालावा

नए साल पर आप झारालावा जा सकते हैं, यहां पर दूसरे राज्यों से भी पर्यटक आते हैं, यहां की वादियां सैलानियों को अपनी ओर खींच लेती है.

फूलपाड़

नए साल पर आप फूलपाड़ जा सकते हैं. कुआकोंडा ब्लॉक में स्थित जिले का यह भी एक ख़ूबसूरत जलप्रपात है.

मुचनार

इंद्रावती किनारे यह पिकनिक स्पॉट है, पहुंचने का सुगम रास्ता और बारसूर से पास होने पर पर्यटकों की यह पहली पसंद रहता है.

सातधार

बारसूर से सबसे नजदीक होने से जलप्रपात को देखने सर्दियों के दिनों में अच्छी भीड़ होती है, ऐसे में आप यहां पर जा सकते हैं.

पामेड़ वन्यजीव अभ्यारण्य

यह अभ्यारण्य दंतेवाड़ा ज़िले में है और आंध्र प्रदेश की सीमा के पास है. यहां साल और सागौन जैसे पेड़ हैं. जहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

जा सकते हैं

इसके अलावा भी यहां पर कई ऐसी जगहे हैं जहां पर आप अपने दोस्त, परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story