अपने शत्रुओं से भी...गुड फ्राइडे पर पढ़ें ईसा मसीह के विचार
Abhinaw Tripathi
Mar 29, 2024
Good friday 2024
आज गुड फ्राइडे है. ब्लैक फ्राइडे और होली फ्राइडे भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ईसा मसीह ने प्राण त्याग दिया है. इस मौके पर पढ़ें ईसा मसीह के विचार.
Jesus Christ Thoughts
स्वयं के जीवन को बचाने की बजाय दूसरों के प्राणों की रक्षा करनी चाहिए. गरीब लोगों की सेवा करनी चाहिए. तुम अपने लिए जैसा व्यवहार दूसरे से चाहते हो, वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करो.
Jesus Christ Thoughts
सभी लोग एक दूसरे से प्रेम करो. चोरी, हिंसा, लालच, व्यभिचार जैसी बुरी आदतों का त्याग कर दो. इंसान को ईश्वर के मुख से निकले हर शब्द के अनुसार जीवन जीना चाहिए.
Jesus Christ Thoughts
आप अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें. जो आपको सताते हैं, उनके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करें. इससे आप ईश्वर की संतान बनोगे, जो स्वर्ग में है.
Jesus Christ Thoughts
वे कहते थे कि वे पवित्र लोगों के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वे पापियों के पश्चाताप के लिए आए हैं. जिस तरह से उनके पिता उनसे प्रेम करते हैं, उसी तरह से वे भी तुम सबसे प्रेम करते हैं.
Jesus Christ Thoughts
सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि भगवान से निकले हर शब्द को मानते अपना जीवन बिताना चाहिए.
Jesus Christ Thoughts
अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में दान भी करना चाहिए, अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें स्वर्ग का खजाना मिलेगा.
Jesus Christ Thoughts
खुद की प्रशंसा करते हैं, उनको विनम्र किया जाएगा और जो लोग स्वयं को विनम्र बनाते हैं उनकी प्रशंसा की जाएगी.
Jesus Christ Thoughts
तुम्हें लालच नहीं करना चाहिए, तुम्हें हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हें चुराना नहीं चाहिए और पड़ोसी को अपना मानकर प्रेम करना चाहिए