गोविंद नामदेव-शिवांगी वर्मा

गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की फोटो वायरल होने के बाद उनकी चर्चा शुरू हुई थी.

Arpit Pandey
Dec 21, 2024

फिल्म शूटिंग

गोविंद नामदेव ने मामले में कहा की यह केवल रील स्टोरी है और फिल्म की शूटिंग की तस्वीर है.

इंदौर में शूटिंग

गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की इन दिनों इंदौर में फिल्म की शूटिंग चल रही है.

गोविंद नामदेव

गोविंद नामदेव का जन्म मध्य प्रदेश के सागर जिले में 3 सिंतबर 1950 को हुआ था.

'शोला और शबनम'

बॉलीवुड में आने के बाद गोविंद नामदेव को 'शोला और शबनम' फिल्म में काम मिला था.

थियेटर

गोविंद नामदेव 8वीं क्लास के बाद दिल्ली चले गए थे जहां उन्होंने 11 साल तक थियेटर किया.

NSD में अव्वल

गोविंद नामदेव ने NSD में एडमिशन लिया था, जहां वह हर बार अव्वल आते थे.

अभिनय

शोला और शबनम की सफलता के बाद गोविंद नामदेव ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है.

पत्नी

गोविंद नामदेव ने लिखा कि 'मेरी सुधा, मेरी जिंदगी की सांस है.' दोनों की शादी को बहुत पहले हुई थी.

सागर

गोविंद नामदेव भले ही बॉलीवुड की दुनिया में जम गए हैं, लेकिन उनका पुस्तेनी शहर सागर से भी लगाव है.

VIEW ALL

Read Next Story